ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव में धांधली का मामला पहुचा अदालत
सोहावल। सोहावल ब्लाक के ग्राम पंचायत इस्माइल नगर सिहोरा में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खाली ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर 6 जून को प्रशासन ने मनमाने तरीके से नामांकन पत्रों को लेकर सभी सदस्यों को निर्विरोध कराकर परिणाम घोषित का मामला प्रकाश में आया है । इसी गांव निवासी संदीप कुमार पाण्डे ने आरोप लगाया हैकि प्रशासन के दबाव व ग्राम प्रधान की मिली भगत से एआरओ ने ग्राम प्रधान के ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन फार्म तो ले लिए लेकिन मेरे फार्म नही लिए जिससे ग्राम में चुनाव न होकर मनमाने तरीके से ग्राम पंचायत सदस्य घोषित कर दिए। मामले को लेकर संदीप कुमार शुक्ला ने हाईकोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ बेंच में अपील की है जिसकी नियत तिथि 25 जून है । न्यायालय ने नियत तिथि पर राज्य निर्वाचन आयोग से जबाब मांगा है।