श्री मार्ट का विधि विधान से हुआ उद्घाटन
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। नगर में सदर मोड़ पर श्रीमार्ट का उद्घाटन सच्चा बाबा आश्रम के महंत दिव्यानन्द एवं मनोज ब्रम्हचारी द्वारा विधि विधान के साथ किया गया। इसके उद्घाटन उनके द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान श्रीमार्ट की प्रोप्राइटर पूर्व ब्लाक प्रमुख शांति सिंह ने बताया कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए श्रीमार्ट में कपड़े, क्राकरी, खिलौने, घरेलू सामग्री, ब्रेकरी किराना एवं सौन्दर्य प्रसाधन के सामान उपलब्ध होंगे। यह सामान ग्राहको को जहां उचित रेट पर उपलब्ध होंगे। वही उन्हे सुविधाजनक होगा। मार्ट के मैनेजर प्रदीप पटेल ने भी इसके बारे में विस्तार से बताया। इसमें राम साहब सिंह, राजा पण्डा, रवि सिंह, विक्रम सिंह, आशा सिंह, ज्योत्सना आदि मौजूद रहे। प्रो. शांती सिंह एवं राजकुमार सिंह ने आगन्तको का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।