Logo

विधायक ने सीएचसी कोरांव को लिया गोद, किया निरीक्षण

नये सिरे से अस्पताल का होगा कायाकल्प : राजमणि कोल
कोराव, प्रयागराज । क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल ने सोमवार को अपने द्वारा गोद लिए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी सीएचसी अधीक्षक डा. जय किशन सोनकर से लेते हुए केंद्र में मौजूद डिजिटल एक्सरे, दवाइयों का स्टॉक, डिलीवरी सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं जायजा लिया। विधायक ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन, रेडियोलॉजिस्ट , जननी सुरक्षा योजना वार्ड, सफाई कर्मियों की उपलब्धता दूरदराज से आने वाले मरीजों के लिए बाहर टीन शेड की व्यवस्था के अलावा बाउंड्री वाल उच्चीकरण एवं आवासीय व्यवस्था को लेकर काम किया जाएगा।  लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ मिले इसके लिए उनका पूरा प्रयास किया जाएगा। अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल मिलाकर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को 6865 एवं 18 वर्ष से अधिक के लोगों को 3118 कोरोना  वैक्सीनेशन किया जा चुका है अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार अभियान के तहत प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान विधायक पीआरओ  रामाश्रय शुक्ल, संजय सिंह, सुमित पांडे, पंकज द्विवेदी, रामकृष्ण केसरी के अलावा डॉ अनिल विद्यार्थी एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.