Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

सफाई कर्मी की ट्रक से कुचलकर हुई मौत

कौशांबी ।  महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावां नहर के पास सोमवार को सुबह 8:30 बजे भरवारी नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मी अजीत कुमार 20 वर्ष पुत्र महेश सरोज, महेश सरोज 48 वर्ष पुत्र शिवराज सरोज व साथ में गूंगा सरोज 65 वर्ष निवासी कोईली का पूरा को ओसा की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी।जिससे दो लोगो की मौत हो गयी।एक गम्भीर घायल हो गया। तीनो लोग एक ही परिवार के होने की वजह से एक ही मोटरसाइकिल में बैठकर जा रहे थे। तभी रास्ते में कुम्हियावां के पास ओसा चौराहे की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ जाने की वजह से महेश पुत्र शिवराज एवं गूंगा सरोज खुद्दी की मौके पर ही मौत हो गई ।अजीत 20 वर्ष पुत्र महेश सरोज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर महेवा घाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस बुलवाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । बताया जा रहा है कि अजीत कुमार एवं महेश सरोज पिता पुत्र दोनों भरवारी नगर पंचायत में सफाई कर्मी का कार्य करते थे। सुबह रोज की तरह ड्यूटी करने जा रहे थे तभी ओसा की तरफ से आ रही ट्रक से दुर्घटना होने की
वजह से दो लोगों की मौत हो गई। गूंगा सरोज पुत्र । खुद्दी उम्र 65 वर्ष अपनी बेटी के यहां भरवारी के ही पास  किसी गांव जा रहे थे|
Leave A Reply

Your email address will not be published.