Logo

सफाई कर्मी की ट्रक से कुचलकर हुई मौत

कौशांबी ।  महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावां नहर के पास सोमवार को सुबह 8:30 बजे भरवारी नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मी अजीत कुमार 20 वर्ष पुत्र महेश सरोज, महेश सरोज 48 वर्ष पुत्र शिवराज सरोज व साथ में गूंगा सरोज 65 वर्ष निवासी कोईली का पूरा को ओसा की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी।जिससे दो लोगो की मौत हो गयी।एक गम्भीर घायल हो गया। तीनो लोग एक ही परिवार के होने की वजह से एक ही मोटरसाइकिल में बैठकर जा रहे थे। तभी रास्ते में कुम्हियावां के पास ओसा चौराहे की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ जाने की वजह से महेश पुत्र शिवराज एवं गूंगा सरोज खुद्दी की मौके पर ही मौत हो गई ।अजीत 20 वर्ष पुत्र महेश सरोज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर महेवा घाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस बुलवाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । बताया जा रहा है कि अजीत कुमार एवं महेश सरोज पिता पुत्र दोनों भरवारी नगर पंचायत में सफाई कर्मी का कार्य करते थे। सुबह रोज की तरह ड्यूटी करने जा रहे थे तभी ओसा की तरफ से आ रही ट्रक से दुर्घटना होने की
वजह से दो लोगों की मौत हो गई। गूंगा सरोज पुत्र । खुद्दी उम्र 65 वर्ष अपनी बेटी के यहां भरवारी के ही पास  किसी गांव जा रहे थे|
Leave A Reply

Your email address will not be published.