मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के मृत शिक्षकों कर्मचारियों के आश्रितों को योग्यता अनुसार लिपिक के अधिसंख्य पदों पर नियुक्ति के लिए जारी होने वाले आदेशों में पूर्व से विभाग द्वारा गलत आदेशों के कारण चतुर्थ श्रेणी पद पर नियुक्ति उच्च योग्यता वाले आश्रितों को समान रुप से अवसर देने की मांग की गयी। इस मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन को जयसिंहपुर विधायक सीताराम वर्मा को सौंपा। इस मौके पर प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष जबीहउल्लाह, प्रवक्ता दीपक जायसवाल, मीडिया प्रभारी प्रवीण जायसवाल मौजूद रहे।