बारिश से भी नहीं रुकता गोमित्रो का श्रमदान
सुल्तानपुर। अर्धरात्रि से शुरू हुई बारिश सवेरे भी फुहारों के साथ जारी रही लेकिन गोमती मित्रों का साप्ताहिक श्रमदान के तहत सीता कुंड धाम पहुंचना ०६:०० बजे से ही शुरू हो गया था। युवा गोमती मित्र सोनू सिंह कहते हैं कि बारिश से गोमती मित्रों का काम रुकता नहीं बल्कि बारिश की वजह से चारों तरफ फैल गंदगी, कीचड़ को हटाना और जरूरी हो जाता है, यही वजह है गोमती मित्र श्रमदान के लिए हर परिस्थिति में पहुंच जाते हैं। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी भी कहते हैं कि गोमती मित्रों के लिए मौसम का अनुकूल या प्रतिकूल होना मायने नहीं रखता। मायने यह रखता है कि आने वाले श्रद्धालुओं को कहीं भी गंदगी ना दिखाई पड़े, १३ जून का श्रमदान भी तीन घंटे की अथक मेहनत के बाद प्रातः ०९:०० बजे समाप्त हुआ। मुख्य रूप से अजय प्रताप सिंह,राजेन्द्र शर्मा,राजेश पाठक,दिनकर सिंह,संत कुमार प्रधान,रामेंद्र सिंह राणा,सरिता सेठ,संतोष अग्रहरि,मुन्ना सोनी,राम क्विंचल मौर्या,विनोद सेठ,राजेन्द्र सोनी,अरविंद सोनी,अजय वर्मा,रिद्धि सोनी,सिद्धि सोनी,राज,लकी,प्रभात,संतोष सैनी,महेश्वर,अर्जुन, वासु आदि उपस्थित रहे।