Logo

जल जमाव से टूट सकता है संक्रामक रोगो का कहर

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। कोरोना महामारी का संकट अभी पूरी तरह टला नहीं है। जून के महीने में भीषण गर्मी के साथ ही लोग लू से भी बेहाल रहते है। इस साल गर्मी का मौसम बीतने को है मगर लू नहीं चली है। वही प्री मानसून की बारिश संक्रामक रोगो का दस्तक भी है। जानकारो का कहना है कि बारिश के कारण भीगी गंदगी सड़कर डायरिया व अन्य बीमारियां फैलाएगी। इस मौसम में ऐसी बीमारियां यहां के लोग पहले भी भुगत चुके है। कारण शहरी और कस्बाई इलाके ही नहीं बेल्हा के सैकडो गांव भी गंदगी से पटे है। इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। आंकड़े गवाह है कि जिले में हर साल संक्रमिक रोगो की चपेट में आकर जाने जाती रही है।
जिले में शनिवार को रात में जहां बारिश हुई। वही दिन में भी हुई। इससे मुहल्लो में जलभराव व कीचड़ हो गया है। डाक्टरो का कहना है कि बारिश का पानी गड्ढो में एकत्र होकर बैक्टीरिया एवं वायरस पनपने में सहायक होता है। इस वजह से बीमारियां फैलती है। जल जमाव के कारण मच्छरो का प्रकोप भी बढ़ जाता है। इससे लोग मच्छर जनित रोगो की चपेट में आने लगते है। इस मौसम में साफ सफाई में जरा सी अनदेखी पर पेट दर्द, उल्टी दस्त, पेचिस , बुखार आदि से लोग पीड़ित हो सकते है। साथ ही धूप होने पर उमस बढ़ेगी। उस समय खसरा जैसी त्वचा सम्बंधी बीमारियां भी हो सकती है। वैसे भी प्रति वर्ष बरसात के मौसम में यहां संक्रमिक बीमारियों का कहर टूटता रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.