Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

बारिश से क्रय केन्द्र पर रखा गेहूं भीगा

सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। विभागीय जिम्मेदारो की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण क्रय केन्द्र पर रखा गेहूं बरसात से भीग गया। ऐसे मंे क्रय केन्द्रो पर गेहूं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। साथ ही बरसात का क्रम भी बना हुआ है।
लालगंज तहसील अंतर्गत सगरासुंदरपुर के पास खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित है। उपकेन्द्र पर गेहूं विक्रय के लिए आया है। उधर दो दिनो से वर्षा का क्रम बना हुआ है। क्रय केन्द्र एवं तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण बारिश से गेहूं भीग गया। साथ ही अब भी वर्षा का क्रम बना हुआ है। अब देखना यह है कि विभागीय जिम्मेदार अन्नदाता का कितना गेहूं सुरक्षित कर पाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.