ब्रेकिंग
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर जुलूस निकाला
स्टीमर से श्रृंग्वेरपुर घाट की व्यवस्थाओ का किया निरीक्षण, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
बेमौसम बारिश से किसानों की फसल चौपट
सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा गाजी मियां का नवरात्र मेला
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का सोरांव में हुआ भव्य स्वागत
अतीक अहमद के दफ्तर से मिला हथियारों का जखीरा और नगदी
ससुराल से बेटी संग गायब हुई विवाहिता
पति से नाराज पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच घायल एक रेफर
निर्विरोध चुने गए साधन सहकारी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
कोरांव, प्रयागराज। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने से स्थानीय कोरोना योद्धाओं को मरीजों के उपचार में बहुत सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही ऑक्सीजन के लिए जिला अस्पताल पर निर्भरता कम हो जाएगी। उक्त बातें बीडीओ कोरांव रमाशंकर ने सीएचसी कोरांव को 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराते हुए कहा। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के मरीजों के सम्यक उपचार हेतु पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन योजनांतर्गत सीएचसी कोरांव को 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अनुदान स्वरूप प्रदान किए गए हैं। सीएचसी के अधीक्षक डॉ जेके सोनकर ने कहा कि ये संयंत्र वातावरण से ऑक्सीजन को खींचकर मरीजों को उपलब्ध कराते हैं। कोरोना के उपचार के समय ऑक्सीजन को लेकर जो समस्या पैदा हो गई थी। इस संयंत्र के माध्यम से ऑक्सीजन की कमी को दूर कर मरीज का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने अनुदान स्वरूप इस संयंत्र को उपलब्ध कराने वाली योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि महामारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकारें पूरी तरह कटिबद्ध हैं। अब इस अभियान में जनसहयोग भी अपेक्षित है। आमजन को जांच और टीकाकरण को गति प्रदानकर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए।

"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।