कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं:प्रधान
सुलतानपुर। बल्दीराय विकास खण्ड के चक्कारी भीट गांव के ग्राम पंचायत भवन पर कोरोना टीकाकरण के लिए कैंप लगाया गया। टीकाकरण शिविर में टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों हिचकिचाहट का माहौल देख नव निर्वाचित प्रधान पप्पू उर्फ सम्मू ने स्वयं टीका लगवा कर टीकाकरण शिविर की शुरुआत की। प्रधान ने जैसे ही अपना वैक्सीनेशन करवाया तो ग्रामीणों हिम्मत के साथ जोश भी दिखाई दिया।प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू भाई ने लोगों को संदेश देते हुए कहाकि आपलोग अफवाह या दहशत से बाहर निकले और बेफिक्र होकर अपना टीकाकरण करवाएं क्योंकि कोरोना की जंग जीतने के लिए इससे बड़ा कोई और हथियार नहीं है। प्रधान के द्वारा ग्रामीणों को दिया गया संदेश काफी प्रभावशाली रहा, लोगों में डर और दहशत दूर होते ही, घरो से निकलकर ग्रामीणों ने बेझिझक टीकाकरण में भाग लिया, खबर रखे जाने तक दर्जनों ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन करवा लिया था, बाकी शिविर में टीकाकरण के लिए लाइन में थे।मौके पर ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका साहू एएनएम शिव लली आदि लोग मौजूद थे।ग्राम प्रधान पप्पू उर्फ सम्मू व स्वास्थ्य समिति के सदस्य ने चक्कारीभीट गांव की गलियों में साफ-सफाई कराकर सैनिटाइजर का छिड़काव कराते हुए लोगो से घरों में रहने की अपील की।प्रधान मो. सम्मू ने कहा कि इस समय देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। सरकार की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें तभी देश इस वैश्विक महामारी को हरा पाएगा।