Logo

मोना ने सौंपी ट्रामा सेंटर को पार्क की सौगात, प्रमोद तिवारी ने किया भूमिपूजन

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की क्षेत्रीय विधायक विकास निधि तथा नगर पंचायत निधि से नगर स्थित ट्रामा सेंटर के सामने बनने वाले पार्क का गुरूवार को सीडब्लूसी मंेबर एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य विधिविधान से भूमिपूजन किया। विधायक मोना द्वारा ट्रामा सेंटर को पार्क की सौगात मिलने से नगरवासियों के चेहरे भी खिल उठे दिखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस पार्क का उददेश्य ट्रामा सेंटर मे आने वाले मरीजो व तीमारदारों एवं नगर की जनता को स्वच्छ परिवेश का वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होनें विधायक मोना की आकांक्षा के अनुरूप ट्रामा सेंटर के सामने एनएच के निर्माण के समय पौध कटान के दृष्टिगत हरित क्रांति के लिए नगर पंचायत की कार्यदायी संस्था को पार्क सीमा क्षेत्र मे वृहद पौधरोपण कराए जाने के लिए भी निर्देश दिये। श्री तिवारी ने कहा कि वह क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के जारी प्रयासों से तहसील एवं आउटलाइन कोर्ट के मुख्यालय लालगंज को चिकित्सा सुविधा तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे वृहद संसाधनो की मजबूती प्रदान करते रहेगें। प्रमोद तिवारी ने विधायक मोना के द्वारा ट्रामा सेंटर के लिए प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट को भी कोरोना महामारी के दौर मे गरीब तबके को जीवन सुरक्षा के लिए एक बडी उपलब्धि और सार्थक प्रयास भी ठहराया। श्री तिवारी ने कहा कि नगर पंचायत लालगंज मे क्षेत्रीय विधायक मोना के द्वारा जिस तरह से लगातार यहां पेयजल, विद्युत प्रकाश, पक्के मार्गो व शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे महत्वाकांक्षी परियोजनाएं शुरू करायी जा रही है। उसके तहत इसे मॉडल टाउन एरिया का दर्जा मिल सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने किया। एसडीएम राहुल यादव विशिष्ट अतिथि रहे। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह ने परियोजना से जुडी कार्ययोजना से लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम के संयोजक चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने नगर पंचायत की ओर से आभार प्रदर्शन किया। संचालन अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, सभासद सोनू शुक्ला, सभासद रमेश जायसवाल, सभासद रावेन्द्र मिश्र, सभासद करूणाशंकर दुबे, सभासद स्वाती जायसवाल, डा. वीरेन्द्र मिश्र, सुरेंद्र सिंह ददन, विकास मिश्र, महमूद आलम, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, केडी मिश्र, लालदेव सिंह, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरोज, इं. सुनील पाण्डेय, डा. सौरभ मिश्र, राजू पाण्डेय, पंकज सिंह, ऊधुम सिंह, सिंटू मिश्र, हृदय नारायण मिश्र, रामू मिश्र, मुरलीधर तिवारी, बेलाल रहमानी, भूपेन्द्र तिवारी काजू आदि रहे। इसके बाद प्रमोद तिवारी ने नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होनें यहां आये फरियादियो की भी समस्याओं की सुनवाई करते हुए इनके निस्तारण कराए जाने का भरोसा दिलाया। बाबा घुइसरनाथ धाम में भी ज्येष्ठ माह में दर्शन पूजन कर कोरोना महामारी से देश व समाज को मुक्ति के लिए कामना की। दौरे में अशोक सिंह बब्लू, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, पवन शुक्ल, डा. अमिताभ शुक्ल, दृगपाल यादव, गुडडू सिंह, अरविंद मिश्र आदि रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.