ब्रेकिंग
न्यायीपुर में लगा पशु आरोग्य मेला, सैकड़ों पशुओं का हुआ निःशुल्क इलाज
वृद्ध आश्रम में वृद्धों को भेंट किया ऊनी वस्त्र
गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण मे लगी कम्पनी के ड्राइवर को इंजीनियरों ने कमरे में बंद कर जमकर पीटा
लोगों की सुरक्षा व पीड़ितों को न्याय ही हमारा कर्तव्य ------प्रभारी निरीक्षक
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-01.12.2023
पूर्व प्रधान कोढनिया की सड़क हादसे में मौत
पर्यावरण संरक्षण प्रतिबद्धता एवं संरक्षण को मिला सम्मान
श्रमिकों को दी गई योजनाओं की जानकारी
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-30.11.2023
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 29.11.2023
सुलतानपुर। बल्दीराय विकास खण्ड के चक्कारी भीट गांव के ग्राम पंचायत भवन पर कोरोना टीकाकरण के लिए कैंप लगाया गया। टीकाकरण शिविर में टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों हिचकिचाहट का माहौल देख नव निर्वाचित प्रधान पप्पू उर्फ सम्मू ने स्वयं टीका लगवा कर टीकाकरण शिविर की शुरुआत की। प्रधान ने जैसे ही अपना वैक्सीनेशन करवाया तो ग्रामीणों हिम्मत के साथ जोश भी दिखाई दिया।प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू भाई ने लोगों को संदेश देते हुए कहाकि आपलोग अफवाह या दहशत से बाहर निकले और बेफिक्र होकर अपना टीकाकरण करवाएं क्योंकि कोरोना की जंग जीतने के लिए इससे बड़ा कोई और हथियार नहीं है। प्रधान के द्वारा ग्रामीणों को दिया गया संदेश काफी प्रभावशाली रहा, लोगों में डर और दहशत दूर होते ही, घरो से निकलकर ग्रामीणों ने बेझिझक टीकाकरण में भाग लिया, खबर रखे जाने तक दर्जनों ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन करवा लिया था, बाकी शिविर में टीकाकरण के लिए लाइन में थे।मौके पर ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका साहू एएनएम शिव लली आदि लोग मौजूद थे।ग्राम प्रधान पप्पू उर्फ सम्मू व स्वास्थ्य समिति के सदस्य ने चक्कारीभीट गांव की गलियों में साफ-सफाई कराकर सैनिटाइजर का छिड़काव कराते हुए लोगो से घरों में रहने की अपील की।प्रधान मो. सम्मू ने कहा कि इस समय देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। सरकार की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें तभी देश इस वैश्विक महामारी को हरा पाएगा।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।