ब्रेकिंग
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 05.12.2023
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 04.12.2023
मनबढ़ दबंगों ने अधेड़ को पीटा ,आई गंभीर चोटें
कांग्रेस की सरकार बनते ही जस्टिस लोया के हत्यारे जेल जाएंगे: अरशद अली
कमिश्नर ने पूछा: प्रसव के कितने प्रकरण प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैं
गरीब व असहाय परिवार की बेटियों के हाथों पर भी धूमधाम से रचेगी मेहंदी: रोशनलाल उमरवैश्य
मालवाहक पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
राकेश मणि त्रिपाठी ने संभाला सरस्वती विद्या मंदिर सुलतानपुर के नए प्रधानाचार्य का कार्यभार
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.12.2023
न्यायीपुर में लगा पशु आरोग्य मेला, सैकड़ों पशुओं का हुआ निःशुल्क इलाज
अयोध्या। अक्सर आपने फिल्मी पर्दे पर नाग-नागिन के प्रेम मिलन और उनके बदले की कहानियों को फिल्मी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत करते हुए देखा होगा लेकिन आमतौर पर ऐसा कम ही होता है जब दो जहरीले जानवर एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार कर रहे हों और सामान्य रूप से कोई इसे देख सके। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है अयोध्या के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक से जहां जब मौसम खुशनुमा हुआ तो दो जहरीले सांप एक-दूसरे से आलिंगनबद्ध हो गए। इस दृश्य को एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बता दें कि ऐसा बहुत दुर्लभ होता है जब आम तौर पर इंसानी आबादी से छिपकर रहने वाले जीव खुले में अपने प्रेम का इजहार कर रहे हों। वीडियो हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा हरिनाथपुर का है जहां दो सांपों का जोड़ा एक दूसरे के प्रति प्रेम दिखा रहा है। क्षेत्र के पूर्व प्रधान सुरेश ने इस दुर्लभ वीडियो को अपने मोबाइल के कैमरे से कैद किया। उन्होंने बताया कि वह अपने घर से निकले थे कि उन्होंने अचानक देखा कि उनके घर के पीछे दो बड़े सांप अजीब तरह की हरकतें कर रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने इस वीडियो को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसे करीब 10 मिनट तक वह अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते रहे। पहले तो उन्हें डर लगा कि कहीं यह जानवर उन पर हमला न कर दें, लेकिन जब उन्होंने देखा कि दोनों सांप एक-दूसरे के प्रेम में बेखबर हैं तब उन्होंने करीब जाकर इस वीडियो को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।
Prev Post