ब्रेकिंग
न्यायीपुर में लगा पशु आरोग्य मेला, सैकड़ों पशुओं का हुआ निःशुल्क इलाज
वृद्ध आश्रम में वृद्धों को भेंट किया ऊनी वस्त्र
गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण मे लगी कम्पनी के ड्राइवर को इंजीनियरों ने कमरे में बंद कर जमकर पीटा
लोगों की सुरक्षा व पीड़ितों को न्याय ही हमारा कर्तव्य ------प्रभारी निरीक्षक
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-01.12.2023
पूर्व प्रधान कोढनिया की सड़क हादसे में मौत
पर्यावरण संरक्षण प्रतिबद्धता एवं संरक्षण को मिला सम्मान
श्रमिकों को दी गई योजनाओं की जानकारी
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-30.11.2023
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 29.11.2023
मिल्कीपुर अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव आपराधियों की पकड़ धड़ तथा अवैध मादक पदार्थ व शराब निष्कर्षण के रोकथाम के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के एक टॉप टेन शातिर लुटेरे अपराधी को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना क्षेत्र में भ्रमण पर थी। इसी बीच टीम प्रभारी उप निरीक्षक आशीष कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र स्थित इंटौजा मोड़ बहद ग्राम पिठला के पास एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर तलाशी ली तलाशी के दौरान युवक के पास से 16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ इसमें बरामद हुआ पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमित यादव उर्फ कट्टर पुत्र रामभवन यादव निवासी ग्राम मठिया धमथुआ थाना कुमारगंज बताया। पुलिस टीम पकड़ेेे गए युवक थाने ले आई और जांच पड़ताल में पता चला कि गिरफ्तार किया गयाा अभियुक्त युवक शातिर लुटेरा एवं टाप-10 अपराधी भी है। पकड़े गए युवक के विरुद्ध थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट क तहत मुकदमा कायम करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक आशीष कुमार यादव, चौकी प्रभारी एनडीए संतोष कुमार मौर्या हेड कांस्टेबल विनोद कुमार कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह व कांस्टेबल फिरोज आलम शामिल रहे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंंह ने बताया कि पकड़े गए शातिर टॉप टेन अपराधी का काफी लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है। उसके विरुद्ध मुअसं 203/17 धारा 392 आईपीसी, मुअसं 237/17 धारा 392 आईपीसी, मुअसं 326/17 धारा 3(1) यू0पी0 गैंग0 एक्ट, मुअसं 189/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।