Logo

पौराणिक स्थलों का सौंदर्यीकरण हमारी प्राथमिकता- वेदप्रकाश गुप्ता

अयोध्या। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के प्रयास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 49 लाख रुपया दर्शननगर स्थित कुशमाहा ग्रामसभा में अष्टभुजा मंदिर के  सुंदरीकरण के लिए स्वीकृत  दुर्गा कुंड के सौंदर्यीकरण को प्राधिकरण सचिव आर के सिंह को अलग से धन आवंटन हेतु निरीक्षण कराया।धार्मिक नगरी अयोध्या में मौजूद पौराणिक स्थलों के साथ-साथ आस-पास के गांवो में मौजूद पौराणिक स्थलों का सुंदरीकरण कराकर उनके महात्मा को कायम रखा जाएगा। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कुशवाहा में स्थित पौराणिक अष्टभुजा मंदिर के साथ-साथ बगल में स्थित दुर्गा कुंड का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा । यह उद्गार विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सचिव विकास  प्राधिकरण आर के सिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गाकुंड स्थल का निरीक्षण के दौरान व्यक्त किया    विधायक ने अष्टभुजा मंदिर के सुंदरीकरण के कार्य का भी  निरीक्षण कर संतोष व्यक्त  करते हुए कहा कि सुंदरीकरण के लिए 49 लाख स्वीकृत किए गए हैं । उन्होंने सचिव विकास प्राधिकरण से कहा कि इन पौराणिक स्थलों का  सुंदरीकरण का कार्य मुख्यमंत्री के सहयोग व उनकी इच्छा के अनुसार कराया जा रहा है  जो फलीभूत भी हो रहा है ।ग्रामीणों ने अष्टभुजा मंदिर व दुर्गाकुंड का सुंदरीकरण कराए जाने के लिए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया।  इस अवसर पर विधायक के साथ सचिव विकास प्राधिकरण आर के सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिभजन गौड़ सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.