Logo

प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विद्यालयों का आन लाइन पर्यवेक्षण’ – ए आर पी

मान्धाता,कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़। प्राथमिक ध्उच्च प्राथमिक विद्यालय सरायदेवराय और संविलयन विद्यालय नरायन गंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुस्तर्का, प्राथमिक विद्यालय कोहरान बस्ती का महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने के हेतु ई – सहयोगात्मक अनुश्रवण ध्पर्यवेक्षण किया गया जिसमें गूगल मीट के द्वारा सभी शिक्षक ध्शिक्षिकाये जुड़ी रही ए आर पी राजेश प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम कोविड – 19से बचाव और टीकाकरण कराने तथा समाज को जागरूक करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया साथ ही ई – पाठशाला के माध्यम दूरदर्शन, व्हाट्स ऐप ग्रुप तथा गांव के शिक्षा के प्रति जागरूक और उत्साही नागरिकों, युवाओं,विद्यार्थियों की टीम बनाकर शत् प्रतिशत छात्रों के पास शिक्षण सामाग्री पहुंचा कर और संपर्क के माध्यम से शैक्षणिक कठिनाइयों को दूर कर शिक्षण कार्य कर समय से प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त किया जायेगा। प्राथमिक ध्उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा कठिन परिस्थितियों मे भी  टीम भावना से विद्यालय में किये जा रहे कार्यों नवाचारों की प्रशंसा की और सभी शिक्षको के संयुक्त प्रयास और शैक्षणिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही आपका विद्यालय प्रेरक विद्यालय बनेगा ।प्र अ चन्द्रशेखर, प्र अ कुलदीप पुष्पाकर, कौशलेन्द्र सिंह स अ ने कहा कि हम अपने साथी शिक्षकों के सहयोग से शत-प्रतिशत शिक्षण सामाग्री पहुचा कर अनवरत अनुश्रवण करते शिक्षण गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।आन लाइन अनुश्रवण ध्पर्यवेक्षण केसमय श्याम शरण, विनय मौर्या, रमाशंकर, मीना सिंह रोशनी ,रमेश कुमार, अनिल कुमार मिश्र, सुजीत कुमार, विनय कुमार, उमेश प्रताप भारतीय ,राजकुमारी, सहित सविलंयन विद्यालय नरायन गंज ।शिक्षिका शाहीन बानो,प्रा वि चंघईपुर ,उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुस्तर्का ,प्राथमिक विद्यालय कोहरान बस्ती के सभी शिक्षक ध्शिक्षिकाए आन लाइन गूगल मीट के माध्यम से जुड़े रहे।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.