भयहरणनाथ मन्दिर के बगल बकुलाही नदी के समीप झाड़ी में मिली किशोर की लाश
पहचान होते ही परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा
कटरा गुलाब सिंह,प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरे वैष्णव निवासी बच्चा लाल पटेल के यहाँ उसके साले शुरेश पटेल निवासी ग्राम सेमरा थाना सोरांव का लड़का आशीष पटेल 15 वर्ष रहकर पढ़ाई करता था । बुधवार की रात वह अचानक घर से गायब हो गया, बच्चा लाल रात को कई जगह तलाश किया लेकिन वह नही मिल सका । सुबह उसने फोटो सहित शोशल मीडिया पर उसके गायब होने की जानकारी दिया। तकरीबन ग्यारह बजे उसे जानकारी मिली की आशीष की लाश भयहरणनाथ धाम के सामने बकुलाही नदी के बगल एक झाडी में पड़ी है देखते ही देखते वहाँ भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुँची कटरा गुलाब सिंह चैकी पुलिस ने उसे जीवित होने की बात कहकर प्रयागराज के सोरांव में एक निजी चिकत्सक के यहाँ ले गयी जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। जिसके बाद उसका पंचनामा भर कर पुलिस पीएम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया।बच्चा लाल पटेल धर्मेंद्र संगीत पार्टी के नाम से एक नौटंकी की कम्पनी चलाता है। जिसमे उसका साला शुरेश कुमार पटेल भी काम करता था और मृतक आशीष पटेल 15 व उसका छोटा भाई लछ्मण 11 वर्ष भी यही पर रहकर पढ़ाई करता था।