Logo

बैजलपुर में मृत मिले दो दर्जन मोर

कौआ एवं अन्य पक्षी मिले अशक्त

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। अंतू थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बैजलपुर में दो दिनो के अंदर दो दर्जन मोर मृत मिले है। साथ ही कौआ एवं अन्य पक्षी भी अशक्त हालत में मिले है। सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों में मृत मोरो का पोस्टमार्टम कराया मगर मौत के कारणो की पुष्टि नहीं हो सकी है। स्वास्थ्य विभाग एवं वन विभाग की टीम मौत के कारणो की जांच कर रही है। घटना से क्षेत्र मंे हड़कम्प मचा है। बैजलपुर गांव में बुधवार को 16 मोर मृत मिले थे। गुरूवार को भी गांव की बाग में ग्रामीणो ने नौ मोरो को मृत दखा तो सन्न रह गए। साथ ही मौके पर कुछ कौए एवं अन्य पक्षी अशक्त हालत में पड़े थे। वहां पर कुछ ही देर में तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही मृत मोरो का शव पशु चिकित्सालय ले जाकर पोस्टमार्टम कराया। साथ ही अन्य पक्षियों के अशक्त होने की जांच भी की जा रही है। इतना संख्या में मोरो की मौत से प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया। वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन की टीम क्षेत्र में घूमकर जांच कर रहीं है। उन्हे अभी और मोरो का शव मिलने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मोरो की मौत के कारणो की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। इसकी जांच की जा रही है। सूत्रो की माने तो मोरो की मौत का कारण कुछ लोग 5जी नेटवर्क की आशंका भी व्यक्त कर रहे है। वही कुछ लोग मौत का कारण बर्ड फ्लू भी बता रहे है। फिलहाल जांच के बाद ही मौत के कारणे की पुष्टि हो सकेगी। टीम के लोग घटनास्थल के आसपास अभी भी शव की खोजबीन में जुटे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.