Logo

टीकाकरण में सोशल डिस्टेन्सिंग धड़ाम

बाबा बेलखरनाथ धाम (नि.सं.)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबा बेलखरनाथ धाम में बुधवार को 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगो का कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण सम्पन्न हुआ। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का नियम धड़ाम होता दिखाई पड़ा। बताते चले कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन अनिवार्य माना जाता है। साथ ही शासन प्रशासन द्वारा भी इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को सीएचसी बाघराय में 18 से 44 वर्ष के बीच के युवक एवं युवतियों का टीकाकरण हो रहा था। इस दौरान लोग एक दूसरे से सटकर खड़े होकर टीकाकरण करा रहे थे। उनके द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग की पूरी तरह अनदेखी की जा रही थी। सीएचसी के अधीक्षक डा. आरिफ हुसैन इस दौरान टीकाकरण कराने आए लोगो से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील कर रहे थे। इसके बावजूद लोग उनकी बातो को नजरअंदाज करते हुए एक दूसरे से सटकर खड़े थे। साथ ही टीका लगवा रहे थे। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक करीब 50 से अधिक लोगो का टीकाकरण किया गया। इस दौरान बीपीएम लोकेश श्रीवास्तव, बीपीएम अमित सिंह, अनूप शर्मा, तनवीर अहमद, संजय पटेल, वी.के. सिंह, सुशील तिवारी, रणजीत सिंह सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी एएनएम एवं आशा बहुएं मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.