10 संक्रमित मिले, 199 एक्टिव केस
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का क्रम जारी है। बुधवार को मात्र 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले। साथ ही 66 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इस समय 199 एक्टिव केस है। इनके उपचार के लिए पुराना जिला महिला अस्पताल में 7 संक्रमितो को भर्ती कराया गया है। जबकि 141 संक्रमितो को होम आइसोलेशन में तथा बाकी का इलाज अन्य अस्पतालो में हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 15833 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इसमें 15476 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके है। बुधवार को 3738 टेस्ट किए गए। इस दौरान आरटीपीसीआर जांच में 4, ट्रनेट जांच में 5 एवं एण्टिजन जांच में 1 संक्रमित मिला है। जिले में अब तक कुल 597700 लोगो की कोरोना जांच हो चुकी है।