Logo

प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का हाल देखा

जौनपुर।  राज्यमंत्री खेल, युवा कल्याण पंचायती राज विभाग,  प्रभारी मंत्री जनपद  उपेंद्र तिवारी जी द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के द्वारा अस्पताल में भर्ती बक्शा निवासी नीरज एवं लखेसर के 65 वर्षीय उमाशंकर मिश्र से अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। टीकाकरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉक्टर ए के शर्मा से टीकाकरण के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाए।   मंत्री जी के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। विधायक बदलापुर रमेश मिश्र, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.