Logo

आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त

मिल्कीपुर-अयोध्या। जनपद में मंगलवार को दोपहर तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया मंदिर का मलबा चारों तरफ बिखर गया जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर के पास जमा हो गई वहीं लोगों ने घटना की जानकारी उप जिलाधिकारी बीकापुर को दी। इनायत नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज चौकी अंतर्गत मुकीमपुर पहाड़पुर मजरे पूरे बुद्धन अहिर गांव में शिव प्रसाद यादव गांव के थोड़ी ही दूर पर लगभग 2 साल पहले ग्रामीणों के सहयोग से मां दुर्गा के मंदिर का निर्माण कराए थे जिसकी देखरेख उनकी पत्नी दुलार पति करती थी, यह मंदिर जय मां दुर्गा सेवा ट्रस्ट के नाम से संचालित है।मंगलवार दोपहर लगभग1:00 बजे तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश के बीच चमक के साथ मंदिर के पास जोर का धमाका हुआ और मंदिर परिसर के आसपास धुआं ही धुआं हो गया। लोग घर से निकल कर मंदिर के पास पहुंच कर देखे तो वहां पर मंदिर का ऊपरी हिस्सा कलश के साथ गायब हो चुका था, और मंदिर की दिवाल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, बैठने के लिए रखी गई सीमेंट बेंच टूट कर अलग अलग हो गई मंदिर के आसपास मंदिर का मलबा बिखरा हुआ था मंदिर के अंदर मां दुर्गा की मूर्ति पर रखी चुनर जल गई और मूर्ति का बायां हिस्सा जल गया था।मंदिर के ऊपर लगे कलश को लोगों ने ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका, मुकीमपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल दुबे व ग्रामीण शीतला प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी उप जिलाधिकारी बीकापुर वाह क्षेत्रीय लेखपाल भीम सिंह को दे दी गई है लेकिन देर शाम तक तहसील प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.