Logo
ब्रेकिंग

टीकाकरण सत्र का डीएम ने किया शुभारंभ

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेतिया में 12 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को कोविड टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीएम ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में 12 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु  नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेतिया तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनौरा में मंगलवार से एक सप्ताह के लिए अभिभावक/माता-पिता स्पेशल टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया गया है। इन दोनों टीकाकरण सत्रों पर ऐसे समस्त माता-पिता या अभिभावक जिनके किसी भी बच्चे की उम्र 12 वर्ष या उससे कम है टीकाकरण सत्र पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावक टीकाकरण सत्र पर अपने आधार कार्ड/पहचान पत्र के साथ-साथ बच्चे का आधार कार्ड अथवा जन्म प्रमाण पत्र भी अवश्य लेकर आएं।    इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह सहित टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण टीम के चिकित्सक व कर्मी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.