Logo

ट्रेसिंग , टेस्टिंग , ट्रीटमेंट व टीकाकरण संबंधी कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

अयोध्या । जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में जनपद में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत ट्रेसिंग , टेस्टिंग , ट्रीटमेंट व टीकाकरण संबंधी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग हेतु एंटीजन एवं आरटी पीसीआर की किटें उपलब्ध है और जनपद में नियमित ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रत्येक आशा के पास पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित रहे इस हेतु रोजाना 300 से अधिक आशाओं से फोन पर मेडिसिन किट की उपलब्धता व वितरण की स्थिति का फीडबैक लिया जाए इस प्रकार जनपद की प्रत्येक आशा से सप्ताह में कम से कम एक बार अवश्य फीडबैक लिया जाए तथा आवश्यकता अनुसार उसे समय पर किट उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में टीकाकरण के स्थिति में और प्रगति लाने तथा कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण की पहली खुराक ले चुके व्यक्तियों को दूसरी खुराक देने पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के 8 चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के कार्य के प्रगति की एक-एक करके समीक्षा की तथा ऑक्सीजन प्लांट संबंधी समस्त कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा भविष्य में जनपद में और बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने व नागरिकों को आवश्यकतानुसार समस्त चिकित्सीय सुविधाओं को और भी सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद के सभी चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकतानुसार बेड , कंसंट्रेटर , कुर्सी , जनरेटर व अन्य आवश्यक उपकरणों की चिकित्सालयवार सूची उपलब्ध कराने  तथा उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम  अपर चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.