Logo

टीका न लगने से नाराज लोगो ने किया हंगामा

कटरा मेदनीगंज,प्रतापगढ़।  जनपद के सभी ब्लाकों में कोविड19 का टीका 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगो को लगना था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोगो के लिए सदर ब्लाक में सात सेंटर बनाये गए थे। सुखपाल नगर सीएचसी पर लोगो ने टीका लगवाने के लिए पहुँचे 17 लोगो को टीका लगाने के बाद अचानक टीका वेरिफायर पूर्णिमा मौर्य ने बिना कुछ बताए ही टीका लगाना बन्द कर दिया। लोगों के पूछने पर कही जब तक चेब प्रभारी का आदेश नही होगा हम टीका नही लगाएंगे। इससे नाराज लोग चेब प्रभारी दिनेश सरोज के पास गये तो वह 1 बजे तक अस्पताल आये ही नही थे इस पर लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया ।हंगामा की सुचना पर पहुचे प्रभारी ने कहा हमारे पास अभिवावक स्पेसल के लोगो का ही टीका आया है उन्हीं को लगेगा। यह गाइड लाइन हमे शाम को मिली है जबकी लोगों का कहना है कि हम आज की डेट ऑनलाइन पाये हैं तो हमे दूसरे दिन का समय दिया जाय। अब यदि प्रभारी की बात माने तो  गाइड लाइन शाम को आ गई थी तो कैसे 17 लोगों का टीका लग गया ये तो घोर लापरवाही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.