Logo

वैक्सीन लगवाने आए लोग मायूस लौटे

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। सीएचसी सांगीपुर में आज वैक्सीन लगवाने आए युवक व युवतियो को वैक्सीन न होने पर निरोश होकर लौटना पड़ा। इससे उनमें आक्रोश व्याप्त रहा। बताया गया कि सीएचसी सांगीपुर में आज 18 से 44 वर्ष के युवक एवं युवतियो को कोरोना वैक्सीन लगना था। इसके लिए युवक युवतियो ने सुबह ही पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा लिया था। उसी समय ज्ञात हुआ कि वैक्सीन समाप्त हो गई है। उन्हे दूसरे दिन आने के लिए कहा गया। इस बात पर वैक्सीन लगवाने आए लोग हंगामा करने लगे। मामला शांत न होते देख सीएचसी के अधीक्षक डा. आनन्द कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होने लोगो को समझाते हुए बताया कि जिला मुख्यालय से दो सौ वैक्सीन आनी थी मगर मात्र 50 वैक्सीन ही आयी है। वह लोगो को लगा दी गई। जिला मुख्यालय से वैक्सीन आने पर बाकी लोगो को लगवाई जाएगी। इस बात पर सभी लोग शांत होकर मायूस हालत में घर वापस चले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.