समिति का गठन न करने की शिकायत
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। विकास खण्ड लक्ष्मणपुर अंतर्गत ग्राम सभा डीहमेहंदी के ग्रामीणों ने शासन के आदेशानुसार समिति का गठन न करने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले की शिकायत बीडीओ से करके कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में ग्राम सभा डीहमेहंदी निवासी अजय, अनवर, शमा कौसर, अहमद हुसेन, आरती, शशी देवी आदि ग्राम पंचायत सदस्यो ने बीडीओ को सौपे शिकायती पत्र मे आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सूचना दी गई थी कि 27 मई को ग्राम समितियों का गठन किया जाएगा। जबकि ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान की मिलीभगत के कारण समितियो का गठन नहीं किया गया। इससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। ऐसे में ग्रामीणों ने शासनादेश के अनुसार समितियो का गठन किए जाने की मांग की है।