Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

ग्राम प्रधान के पिता का निधन, शोक

सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। क्षेत्रीय ग्राम सभा पूरे रूप के प्रधान विद्युत कुमार मिश्र के पिता विनोद कुमार मिश्र का निधन कोरोना की चपेट में आने से इलाज के दौरान हो गया। इससे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। बताया गया कि स्व. विनोद कुमार मिश्र लालगंज स्थित राम अंजोर इण्टर कालेज में बड़े बाबू के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कोरोना की चपेट में आने पर उन्हे विगत 7 मई को ट्रामा सेन्टर लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहां पर इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया। उनके निधन से परिजनो एवं ग्रामीणो में शोक व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.