Logo

शिक्षा मंत्री के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया डिजिटल धरना

अयोध्या‌। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा फर्जीवाड़ा कर  कोरोना काल में अपने भाई को विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त कराए जाने पर मंत्री के तत्काल बर्खास्तगी एवं यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा बिना वैक्सीनेशन के निरस्त कराए जाने की मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में आयोजित डिजिटल धरने के क्रम में अयोध्या कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में जूम एप,फेसबुक लाइव आदि सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल धरना देकर उपरोक्त प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी बातों को जनता के बीच रखकर सरकार से बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को तत्काल बर्खास्त करने एवं यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा बिना वैक्सीनेशन के निरस्त कराए जाने की मांग की। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजन”भ्रष्टाचारी यह,सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी” “विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़, नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे” आदि नारे लगाते रहे। धरने में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,वरि. कांग्रेसी नेता कर्मराज यादव,सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव शैलेंद्र पाण्डेय,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी,युवा कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष संदीप यादव रिशु,जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्य,महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय,युवा नेता दिनेश यादव,विजय पाण्डेय,भीम शुक्ला,अजीत वर्मा,कुलदीप गौतम,राकेश यादव गुड्डू, वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव/उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देशन में पूरे उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे सेवा सत्याग्रह अंतर्गत कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट का मुफ्त वितरण अयोध्या जनपद में शुरू कराए जाने हेतु पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री के निर्देशन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव/जनपद प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 01 जून को पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में जनपद के समस्त ब्लॉकों एवं सभी वार्डों में कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट वितरण हेतु जिला,महानगर,फ्रंटल संगठनों, विभागों,प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को उपरोक्त किट देकर क्रमबद्ध तरीके से वितरण कराए जाने हेतु रवाना करेंगे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.