Logo

दहशत में गैंगरेप पीड़ित किशोरी के परिजन

गांव में पसरा सन्नाटा, परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं

बाबा बेलखरनाथ धाम (नि.सं.)। कंधई इलाके के एक गांव में किशोरी को अगवा कर गैंगरेप करने तथा अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पीड़िता के परिजन दहशत में है। दहशत के कारण परिजन मुंह खोलने को भी तैयार नहीं है। उधर पुलिस मामले में हीला हवाली करते हुए आरोपियो को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर रही है। यह आरोप पीड़ित माता पिता ने लगाया है। बताते चले कि कंधई इलाके के एक गांव की दलित किशोरी को दस दिन पूर्व विशेष समुदाय के चार दरिन्दे तमंचे की नोक पर घर से अगवा करके ले गए थे। साथ ही उसे सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ चारो ने जबरन दुष्कर्म किया था। इसके बाद दुष्कर्म की वीडियो बनाकर मोबाइल पर वायरल कर दिया था। ग्रामीणो ने वीडियो को देखने के बाद परिजनो को घटना से अवगत कराया था। पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर दिया था। आरोप है कि पुलिस ने पिता की तहरीर बदलवाकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना खबर अखबारो में प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आयी थी। इसके बाद पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर विभिन्न संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया। इसमें चार लोगो को आरोपी बनाने के साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उसका मेडिकल कराकर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर कुछ हिन्दू संगठनो विहिप, बजरंग दल आदि ने आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही पीड़ित के घर पहुंचकर पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है। पीड़ित के घर पर कुछ मीडिया कर्मी भी पहुंचे तो पीड़िता के रोते हुए कुछ बताने से इंकार कर दिया। पीड़िता की मां ने बताया कि दस दिन पूर्व घटना की अश्लील वीडियो वायरल होने पर घटना की जानकारी हुई थी। पुलिस ने मामले में हीलाहवाली करते हुए तहरीर बदल दिया था। पीड़िता किशोरी ने भी घटना के बारे में कुछ बताने से इंकार कर दिया। आसपास के लोगो ने पूंछने पर बताया कि विशेष समुदाय के आरोपी एवं अपराधी किस्म के लोग कल शाम पीड़िता के घर आए थे। साथ ही पीड़िता को पुलिस के साथ मेडिकल के लिए भेजने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। इसीलिए पीड़ित परिवार बयान देने को तैयार नहीं है। उधर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर आरोपी अभी धमकी दे रहे है। पुलिस फिर भी कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार आरोपियों के भय के कारण ग्रामीणों के यहां गुजर बसर कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी गांव में अंधेरे का लाभ उठाकर कई बार राहगीरो को लूट का शिकार भी बना चुके है। एसओ नीरज वालिया को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके पहचान वाले के यहां दबिश डाली जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.