वैक्सीनेशन को लेकर वकीलों ने चलाया जागरूकता अभियान
लालगंज,प्रतापगढ़ I कोरोना महामारी को लेकर वकीलों द्वारा भी वैक्सीनेशन अभियान को लेकर जागरूकता मिशन संचालित किया जा रहा है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश मिश्रा ने नगर स्थिति ट्रामा सेंटर में पहुंचकर स्वयं वैक्सीनेशन के तहत प्रथम डोज लेकर साथी वकीलों का उत्साहवर्धन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान के लिए अधिवक्ता अपने वादकारियों को जागरूक कर राष्ट्रीय मिशन को गतिशील बनाये जाने में योगदान तेज करें। श्री मिश्र ने कहा कि महामारी से जीवन रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन से जोड़ना चाहिए। वही श्री मिश्र ने केंद्र व राज्य सरकार से कोरोना महामारी में अधिवक्ताओं को भी हर जरूरी सुविधा मुहैया कराये जाने की भी मांग उठाई। अभियान में समाजसेविका प्रीती मिश्रा, आॅल इण्डिया रूलर बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी पकंज ,संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल महेश , अधिवक्ता अखिलेश द्विवेदी, चेयर पर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सौरभ शास़्त्री आदि भी मौजूद रहे। वही अधीक्षक डाॅ0 अरविंद गुप्ता ने अभियान की सराहना करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश मिश्र को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।