रानीगंज में धूम धाम से मनाया गया पत्रकारिता दिवस
रानीगंज नगर पंचायत परिसर में पत्रकारिता दिवस समारोह यू. पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ( उपजा) रानीगंज द्वारा मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में नगर पंचायत की अध्यक्षा मीरा गुप्ता विसिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल मिश्रा व उपजा जिला महामंत्री अमित पांडेय रहे समारोह की अध्यक्षता उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री संतोष भगवन ने किया कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले सरस्वती पूजन ज्योति धुप जलाकर व पुष्प अर्पित कर मंत्रो उच्चारण के साथ पूजन किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथि मीरा गुप्ता व विसिष्ट अतिथि श्याम लाल मिश्रा का माल्यार्पण रानीगंज उपजा अध्यक्ष बच्चा मिश्रा ने किया जिसके बाद कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल मिश्रा ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना कठिन है इसी दौरान संगठन मंत्री संतोष भगवन ने कहा कि लेखनी से कोई समझौता नहीं होना चाहिए पत्रकारों के लिए संगठन हमेशा खड़ा रहेगा उपजा अध्यक्ष रानीगंज बच्चा मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के लिए हमेशा खड़े थे खड़े रहेंगे नगर पंचायत अध्यक्षा मीरा गुप्ता ने कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर कर के पत्रकारिता करें हम लोग हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास करेंगे कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजन उपाध्याय ने पत्रकारों में जोश भरते हुए कहा कि कली बेच देंगे, सुमन बेच देंगे, धरा बेच देंगें, गगन बेच देंगें, कलम के सिपाही अगर सो गए तो, पतन के सिपाही वतन बेच देंगें, कहते हुए सबको उत्साहित किये इस दौरान अजय ओझा, राकेश तिवारी, सचिन उपाध्याय, अंकित पटेल, अशोक सिंह, अविनाश मिश्रा, अशोक कुमार उमरवैश्य, विक्रम सिंह, वृज भूषण मिश्रा, विमल सिंह , विजय कुमार मौर्या, विमल सिंह पवन मिश्रा , जगदीश कुमार, वंश राज, धर्मेंद्र मिश्रा, राकेश पाण्डेय, रविकांत दुबे, चंद्र प्रकाश मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे