Logo

कृषि मंत्री ने की नव विकसित जैविक प्रक्षेत्र का लोकार्पण , ल भ्रमण एवं समीक्षा

दलहनी और तिलहनी फसलों का उत्पादन करें दोगुना- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
मिल्कीपुर -अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज , अयोध्या द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में नव विकसित जैविक खेती हेतु प्रक्षेत्र का लोकार्पण कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री  सूर्य प्रताप शाही द्वारा किया गया । यह प्रक्षेत्र किसानों को जैविक खेती के प्रति रुझान एवं प्रशिक्षित किए जाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
 लोकार्पण के उपरांत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के साथ कृषि  मंत्री  द्वारा क्रीड़ा उद्यान, डेरी, शोध प्रक्षेत्र एवं प्रसार निदेशालय के प्रक्षेत्र पर निष्प्रयोज्य भूमि को विकसित किए जा रहे प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया एवं अपने अनुभव से और सुधार लाने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में  मंत्री ने विश्वविद्यालय के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनपद के एडीएम, डिप्टी आर एम, सहायक निबंधक, तथा गेहूं खरीद से संबंधित सभी एजेंसियों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय की प्रगति एवं गेहूं खरीद के संबंध में समीक्षा बैठक की । सर्वप्रथम बैठक में जनपद के अधिकारियों से गेहूं खरीद की जानकारी प्राप्त की एवं गेहूं खरीद, गेहूं का उठान तथा रखने की व्यवस्था हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि यदि आवश्यकता पड़े तो गेहूं खरीद की समय सीमा 15 दिन तक और बढ़ा ली जाए ।तथा इस अवधि में कोई भी अधिकारी बिना सूचना या अवकाश के मुख्यालय छोड़कर बाहर ना जाए । तथा प्रत्येक खाद की दुकानों पर खाद  का मूल्य मोटे अक्षरों में अंकित किया जाए ,जिससे खाद की कालाबाजारी न हो सके, जिसका निरंतर निरीक्षण भी किया जाए। विश्वविद्यालय के समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कृषि मंत्री का स्वागत एवं विश्वविद्यालय की गतिविधियों तथा भविष्य की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समय से परीक्षा करा ली जाएगी ,इस वर्ष धान की चार, गेहूं, चना, मटर, मुंग, आंवला एवं बेल की प्रजातियां विकसित की गई हैं,  इस वर्ष दस हजार कुंटल धान पैदा करने का लक्ष्य है। अभी तक 70 एकड़ अप्रयोज्य भूमि को सुधार कर कृषि योग्य बना लिया गया है। कुलपति  ने विशेष रूप से  कृषि मंत्री से दैनिक श्रमिकों को भुगतान किए जा रहे दैनिक भत्ता को बढ़ाए जाने एवं कॉलेज ऑफ वेटरनरी में बजट बढ़ाए जाने हेतु आग्रह किया गया जिस पर  मंत्री द्वारा सहमत प्रदान करते हुए प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया ।  विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि  मंत्री विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से तिलहन , दलहन एवं दूध के उत्पादन को दोगुना बढ़ाने के लिए आह्वान किया तथा पूरे विश्वविद्यालय को फूलों से सुसज्जित एवं प्रयोगिक प्रक्षेत्रों का विकास करने का निर्देश  दिया गया जिससे किसानों को प्रेरणा एवं प्रशिक्षित किया जा सके ।समीक्षा बैठक में रुधौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक  रामचंद्र यादव भी उपस्थित थे।  मंत्री द्वारा विगत् वर्ष में विश्वविद्यालय द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि इस विश्वविद्यालय को देश के अग्रणी  विश्वविद्यालय में स्थापित किए जाने हेतु कार्य करें । बैठक के उपरांत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही लखनऊ के लिए प्रस्थान किए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.