Logo

वैक्सिनेशन से पहले रक्तदान करें युवा–अभाविप

विद्यार्थी परिषद नगर के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में किया रक्तदान किया

प्रतापगढ़। जिला संयोजक सुधांशु रंजन मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक राष्टवादी छात्र संगठन है जो समय समय पर समाज मे फैली विकृतियों, कुरुतियों,आकस्मिक आयी आपदाओं के निराकरण व जनजागृति हेतु कार्य करता है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आँचल सिंह ने रक्तदान कर युवाओं से आग्रह किया कि वैक्सिनेशन से पूर्व 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। क्योंकि वैक्सिनेशन के बाद कोई भी युवा एक निश्चित समय तक रक्तदान नही कर सकता। यदि समय से रक्तदान कर दिया जाए तो बहुत से मरीजों की जान बचाई जा सकती है जो रक्त की कमी से अपनी जान गवा देते हैं। नगर मंत्री रमेश पटेल ने बताया कि कोविड के दूसरी वेव में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर थर्मल स्क्रिनिंग से टेम्प्रेचर व ऑक्सिमिटर के माध्यम ऑक्सीजन लेवल जांच कर ग्रामीण वासियों के मध्य सेवाकार्य कर रहे हैं तथा वैक्सिनेशन हेतु जागरूक भी कर रहे हैं। रानीगंज व लालगंज तहसील के कार्यकर्ता स्टूडेंट फॉर सेवा के माध्यम से टोली बनाकर ग्रामीणों को  मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित कररहे हैं। सेवा कार्य मे प्रमुख रूप से नगर संगठन मंत्री प्रकाश,जिला सेवा कार्य प्रमुख शिवम पांडेय,वैक्सिनेशन वालंटियर प्रमुख अनुज मिश्रा,अतिथि शर्मा,आराधना शुक्ला,आकृति सिंह,प्रभुजोत, आशीष पांडेय,शिवम मिश्रा,अक्षत श्रीवास्तव आदि लोग लगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.