Logo

सब्जी में कम नमक डालने पर दबंगो ने हलवाई को पीटा

जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पूरनपुर खास में सब्जी में कम नमक डालने के विवाद में दबंग घरातियो ने हलवाई को पीटकर जख्मी कर दिया। साथ ही जानलेवा धमकी देते हुए बिना पैसा ही दिए भगा दिया। उसने घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पूरनपुर खास निवासी रामसुख यादव उर्फ लल्लन पुत्र अछैवर हलवाई का काम करता है। वह शनिवार को शाम गांव में ही एक व्यक्ति के यहां विवाह समारोह में खाना बनाते गया था। वह जब खाना बनाकर घर जाने लगा तो बारातियों ने कहा कि सब्जी में नमक कम था। इसी बात पर घरातियों ने रामसुख को जमकर पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए उसे बिना पैसा दिए ही भगा दिया। घटना के समय एक दबंग ने तमंचे से फायर करके दहशत भी फैला दी। पीड़ित रामसुख ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.