Logo
ब्रेकिंग

सरायआना देव में गरीबों को नहीं मिला आवास

जेठवारा,( प्रतापगढ़)। विकास खंड लक्ष्मणपुर में खंड विकास अधिकारी के मनमाने पन के कारण गरीबों को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है।इस विकासखंड के सरायआना देव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा जानबूझकर उन्हें आवास नहीं प्रदान किया गया जबकि अपात्र लोगों को ग्राम विकास अधिकारी की सांँठगांँठ से आवास प्रदान किया गया है।इस गाँव के संत भाद्र मिश्र पुत्र मातादीन मिश्र एवं प्रदीप कुमार सिंह पुत्र जगत बहादुर सिंह का आरोप है की ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने उन लोगों से दुराव के कारण और उनकी मांँग न पूरी करने के कारण उन्हें आवास की सूची में शामिल नहीं किया। खंड विकास अधिकारी से शिकायत करने पर उन्होंने भी कोई कार्यवाही नहीं किया। खंड विकास अधिकारी महोदया गरीबों के बजाय अपने कमाऊ ग्राम विकास अधिकारियों की ज्यादा सुनती हैं। इससे शासन की योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर कार्यवाही करने की मांँग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.