Logo

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिये आवेदन की आज अन्तिम तिथि

प्रतापगढ़। पृथ्वी पर जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती आधुनिकता की इस अंधी दौड़ में  जिस तरह से हम पर्यावरण को हम नुकसान पहुंचा रहे है उसकी वजह से आने वाले समय  में हम भयंकर  जल संकट का सामना करना पड़ेगा विद्यार्थी जीवन से ही जल संकट का सामना करना पड़ेगा जल का महत्व समझाने और संरक्षण के लिए छात्र और छात्राओं को तैयार करने के उद्देश्य से  सरकार ने गंगा  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की शुरुवात की हैूू। इस लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और गंगा क्वेस्ट खेल सकते है।इस प्रतियोगिता की मुख्य थीम  गंगा का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक,धार्मिक, महत्व और वनस्पति और जीव, समायकी,भौतिकी,भूगोल,प्रसिद्ध स्थान, और व्यक्तित्व शासन,सामाजिक,आर्थिक और  आजीविका, तथा,जल उपचारघ् पदोगिकी  विषय पर निर्धारित किया गया है । प्रतियोगिता में हजारों प्रतिभागियों  ने  पिछले कुछ दिनों पंजीकरण तो करा लिए थे  लेकिन कोरोना जैसे महामारी के चलते  अंधकार में ज्ञान का प्रकाश और मनोरंजन का जो एक दिया जल रहा है उससे से  वंचित रहे  इस संक्रमण काल में  प्रतिभागियों के परेशानी को देखते हुए उन भाईयो और बहनों  को मौका जो अभी तक इस प्रतियोगिता से नहीं जुड़ पाए है। आज आवेदन की अन्तिम तिथि है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.