एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को वितरित किया मास्क व सैनिटाइजर
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद अयोध्या स्थित सभागार में पुलिसकर्मियों एवं अन्य कर्मचारीगणों को सैनिटाइजर, मास्क, ग्लूकोज एवं चिप्स के पैकेट वितरित किया गया।एक सामाजिक संस्था विश्व रामराज्य महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपिका सिंह व राष्ट्रीय महासचिव आशीष मौर्य के सहयोग से एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पुलिस के जवानों एवं सफाई कर्मियों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सैनिटाइजर, मास्क, ग्लूकोज एवं निजी कम्पनी द्वारा प्रदत्त चिप्स के पैकेट का वितरण किया गया।