ब्रेकिंग
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 05.12.2023
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 04.12.2023
मनबढ़ दबंगों ने अधेड़ को पीटा ,आई गंभीर चोटें
कांग्रेस की सरकार बनते ही जस्टिस लोया के हत्यारे जेल जाएंगे: अरशद अली
कमिश्नर ने पूछा: प्रसव के कितने प्रकरण प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैं
गरीब व असहाय परिवार की बेटियों के हाथों पर भी धूमधाम से रचेगी मेहंदी: रोशनलाल उमरवैश्य
मालवाहक पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
राकेश मणि त्रिपाठी ने संभाला सरस्वती विद्या मंदिर सुलतानपुर के नए प्रधानाचार्य का कार्यभार
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.12.2023
न्यायीपुर में लगा पशु आरोग्य मेला, सैकड़ों पशुओं का हुआ निःशुल्क इलाज
निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के दुकान बन्द मिली
अयोध्या। जिलाधिकारी के कार्यालय पत्रांक-53 द्वारा जनपद मे कृषको को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराये जाने के क्रम में उर्वरक निरीक्षक/अधिकारियो की तहसीलवार ड्यिूटी लगाई गयी। इसमेे उर्वरक विक्रेताओं के यहाॅ छापा/निरीक्षण हेतु गठित उर्वरक निरीक्षकों की टीम द्वारा जनपद मेें उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर काला बाजारी एवं उर्वरकों के अधिक मूल्य पर बिक्री किये जाने एवं संदिग्ध उर्वरक नमूने ग्रहित किये जाने का निर्देश जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा दिया गया। जिला कृषिअधिकरी , अयोध्या बी0 के0 सिंह ने अवगत कराया कि इन्हें सदर तहसील , भूमि संरक्षण अधिकारी को बीकापर सहायक निबन्धक सहकारिता को रूदौली , सहायक निदेशक मृदा परीक्षण को मिल्कीपुर एवं अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सोहावल तहसील मे छापे हेतु जिलाधिकारी , अयोध्या द्वारा निर्देशित किया गया। छापे में उर्वरक के 38 प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया एवं 21 उर्वरक तथा 2 कीटनाशी के संदिग्ध नमूने ग्रहित किये गये जिसका परीक्षण विभिन्न प्रयोगशाला में कराया जायेगा। परीक्षण परिणाम अमानक प्राप्त होने पर लाईसेन्स निरस्त करने के साथ ही विधिक कार्यवाही की जायेगी। निलम्बित व्यवसायियो के प्रतिष्ठानो का विवरण निम्नवत है , मे0 पटेल खाद भण्डार , चिरैधापुर , मसौधा-निरीक के समय बिना किसी सूचना के दुकान बन्द मिली, मे0 प्रकाश बन्धु फर्टिलाइजर , मऊशिवाला , मसौधा-निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के दुकान बन्द मिली।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।