Logo

विधायक मोना के प्रयास से दिव्यांगजनों को मिलीं ट्राईसाइकिल की सौगात, जताया गया आभार

लालगंज प्रतापगढ़। कोरोना महामारी के दौर में दिव्यांगजनों को स्थानीय ब्लाक परिसर में गुरूवार को ट्राईसाइकिल प्रदान किये गये। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के शासन को सौपे गये प्रस्ताव के तहत स्वीकृत हुये लालगंज, सांगीपुर, रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाकों के सैकडो दिव्यांगो को ट्राईसाइकिल से लाभान्वित होते हुए देखा गया। जिला दिव्यांगजन कल्याण विभाग के बैनरतले हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से एक सौ तीस दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया। वहीं ट्राईसाइकिल मिलने पर दिव्यांगजनो को कोरोनाकाल में सहारा बनीं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयासो की सराहना करते भी देखा गया। बतादें विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से बीते वर्ष दिसंबर में तीनों विकासखण्डों मे लगे शिविरो में दिव्यांग पात्रों का ट्राईसाइकिल के लिए चयन किया गया था। हाल ही मे क्षेत्रीय दौरे पर आयी विधायक से दिव्यांगजनों ने इसकी स्वीकृति के बावजूद वितरण न होने की जानकारी दी थी। इस पर विधायक ने शासन स्तर पर प्रयास कर इनके शीघ्र वितरण कराए जाने पर जोर दिया। विधायक का प्रयास दिव्यांगजनो के लिए गुरूवार को राहत व सकून भरा नजर आया। खासकर दिव्यांग महिलाओं को विधायक आराधना मिश्रा के प्रति खुलकर आभार जताते देखा गया। विधायक प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि दिव्यांगजनों को विधायक के प्रयास से ट्राईसाइकिल मिलने से सेवामिशन को मजबूती मिली है। इस मौके पर बीडीओ मुनव्वर खां, प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, निवर्तमान प्रमुख सुरेंद्र सिंह ददन, केडी मिश्र, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रधान राजेन्द्र यादव, प्रधान विमलेश सिंह, रिंकू सिंह, एडीओ समाज कल्याण राजेश कटारिया, पूर्व एडीओ पंचायत राजेश तिवारी, छोटे लाल सरोज, हर्ष सिंह, मुरलीधर तिवारी आदि रहे। 
 
 
Leave A Reply

Your email address will not be published.