दो पक्षों मे मारपीट में कई चुटहिल, गंभीर धाराओं मे क्रास केस दर्ज तीन हुए गंभीर, रेफर
मारपीट मे घायल महिला व अन्य 04 मारपीट मे जख्मी दिव्यांग
लालगंज प्रतापगढ़। दो पक्षों मे जमीनी विवाद को लेकर रंजिशन हुई मारपीट को लेकर पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में क्रास केस दर्ज किया है। गुरूवार की सुबह साढ़े छः बजे कोतवाली के खालसा सादात गंाव में रंजिशन दो पक्षों मे लाठी डंडे, कुल्हाडी फावडे से मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये। इनमें से दो जिला अस्पताल तथा एक को एसआरएन रेफर किया गया। गांव के मो. वसीम ने दी गई तहरीर मे कहा है कि आरोपी गांव के ही इबरार, इसरार, इस्तेबार, शकील, सैफ, एहसान, जीशान, इजहार, मोस्सर व एक अज्ञात ने सुबह लाठी डंडे व कुल्हाडी से लैस होकर उसके दरवाजे हमलावर हो गये। आरोपियों ने परिवार के सदस्यो को मारना पीटना शुरू किया। इस बीच आरोपी घर मे घुस गये और महिलाओं पर भी कुल्हाडी तथा लाठी से जानलेवा वार कर दिये। शोर मचाने पर आरोपियों ने जानलेवा धमकी देते घंटो गालीगलौज की। हमले में घर की हाजिरा बानो तथा गंभीर रूप से चुटहिल मां मतुन्निशा, वहीद तथा शमीम को आननफानन में सीएचसी लाया गया। हाजिरा बानो को गंभीर दशा में एसआरएन प्रयागराज तथा शमीम व वहीद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमलें मे पीडित पक्ष के एक दिव्यांग वसीम को भी गंभीर चोटें आयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी इबरार समेत नौ नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, धमकी, घर मे घुसकर मारपीट व तोडफोड का केस दर्ज किया गया है। इधर दूसरे पक्ष के सैयद इस्तबार अली ने भी दी गई तहरीर मे कहा है कि आरोपी वहीद अली, मोबीन अली तथा आसिफ व साहिल ने उसे तथा परिवार के सदस्यों को जमकर मारापीटा। लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से हमले में उसे तथा परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आयी है। वहीं आरोपियों ने गृहस्थी के सामान भी तोडकर नष्ट कर दिये। तहरीर के आधार पर वहीद समेत चार के खिलाफ मारपीट तथा तोडफोड व धमकी का केस दर्ज किया गया है। कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया का कहना है, जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।