Logo

अखिलेश अपने सामाजिक कार्यों के जरिए बनें मसीहा

सुल्तानपुर। जहां करोड़पति अरबपति जनप्रतिनिधि/भूतपूर्व जनप्रतिनिधि अपनी सुख सुविधाओं में बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर रहे हैं और घरों में छिपे हुए हैं वहीं सुलतानपुर के चर्चित समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत को अब कोराना काल में बहुत लोगो के मसीहा बनते नजर आए है। अखिलेश सिंह पर्वत को उनकी दरियादिली के लिए जाना जाता है.अखिलेश सिंह पर्वत की समाजसेवा भी कमाल की है। कोरोना काल में लोगो कि मदद करने के लिए हर दिन सुर्खियों में बने हुए हैं अखिलेश सिंह पर्वत की दरियादिली का फैन तो अब सभी लोग है। अखिलेश ने बहुत सारे जरूरतमंद लोगों की मदद की,बहुत सारे लोगों को राशन किट,मास्क दिया,साथ ही बहुत सारे बच्चों को पढ़ने में मदद कर रहे हैं। आज समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत ने आज अपनी मुहिम “मास्क नहीं तो टोकेंगें,कोरोना को रोकेंगें”के अन्तर्गत जनपद के किन्दीपुर सरायमंगा चांदा के प्रधान प्रतिनिधि दिनकर सिंह को लोगों के बीच वितरण हेतु 300मास्क उपलब्ध कराये|अखिलेश इसी क्रम में लम्भुआ के तमाम गांवों में 700मास्क वितरण हेतु उपलब्ध कराये|आज प्रमुख रूप से दिनकर सिंह प्रधान,अंगद गुप्ता,अजीत यादव,मोहित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.