Logo

धोखाधड़ी कर एटीएम,स्वैप मशीन से पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश

04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 27 एटीएम कार्ड, 02 एटीएम स्वैप मशीन, 04 मोबाइल फोन व नकदी बरामद

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री आकाश तोमर’ के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना अन्तू से उ0नि0 निकेत भारद्वाज मय हमराह व जनपद की स्वाट टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र,चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के रामनगर से 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। मौके से 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार, 27 अदद एटीएम कार्ड, 02 अदद स्वैप मशीन, 04 अदद मोबाइल फोन व 14,000ध्- रू0 नकद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 01. बृजेश कुमार पुत्र मेवालाल नि0 रखहा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़,02.रोहित शुक्ला पुत्र स्व0 सुरेन्द्र शुक्ला नि0 बड़ा का पुरवा, मोहनगंज थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़,03.धीरज उर्फ जुगनू सरोज पुत्र गनपत सरोज नि0 भुवालपुर डोमीपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़,04.मुन्ना शर्मा पुत्र स्व0 किशोरी लाल नि0 पूरे खुशई, मोहनगंज थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़ बताये गये। फरार अभियुक्तों 1.विजय सिंह पुत्र अज्ञात नि0 लीलापुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जो मौके से फरार है वह मेरा साथी विजय सिंह नि0 लीलापुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ है, हम लोगों का एक गिरोह है, हम लोग मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वालों के साथ धोखाधड़ी कर उनका एटीएम लेकर मशीन में स्वाइप कर पैसा निकाल लेते हैं व कभी कभी हम लोग एटीएम से पैसा निकालने आये लोगों का एटीएम बदल लेते हैं तथा धोखे से उनका पिन लेकर उनके एकाउण्ट से पैसा निकाल कर हम लोग आपस में बांट लेते हैं। इस तरह से हम लोग फ्राड कर पैसा कमाते हैं और अपना शौक पूरा करते हैं, यह जो मोबाइलें बरामद हुई हैं, इन्ही पैसो से खरीदे हैं। पुलिस टीम में        उ0नि0 निकेत भारद्वाज, उ0नि0 बालकिशुन, आरक्षी नवीन गौतम, आरक्षी प्यारे लाल यादव, आरक्षी युवराज सिंह व आरक्षी गिरजाशंकर वर्धन थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़,                मु0 आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी पंकज दुबे, मु0आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार व आरक्षी सत्यम यादव स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.