Logo

व्यापारी प्रेरणा दिवस मनाकर किया सम्मनित

जौनपुर। जिला व्यापार मण्डल  द्वारा व्यापारी प्रेरणा दिवस के अवसर पर व्यापारी आंदोलन एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले   व्यापारी को जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अगुवाई में सम्मानित किया गया। व्यापारी नेता अशोक साहू तथा गौतम सोनी को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।   कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल पूरे प्रदेश में आज के दिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता रहा है। इसके पीछे व्यापारी संघर्ष के इतिहास के पन्नों में 1997 का अमीनाबाद लखनऊ के मैदान से निकला हुआ व्यापारी आंदोलन जो कि सर्वे छापो के खिलाफ व्यापारी सड़क पर आंदोलन कर रहा था और व्यापारियों का हुजूम जिम्मेदार मौजूदा हुक्मरानों को घेरने के लिए सड़कों पर मचल रहा था। उस समय की सरकार में बैठे सत्ताधारी जिम्मेदार लोगों के इशारे पर पुलिस ने व्यापारियों पर फायरिंग की जिसमें अमर शहीद व्यापारी नेता हरिश्चन्द्र अग्रवाल को पुलिस की गोली के शिकार हो गये जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसी घटना को लेकर व्यापार मण्डल प्रत्येक वर्ष व्यापारी प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है।  जिला युवा अध्यक्ष संजीव साहू ने कहा कि हम इस कार्यक्रम को इस रूप में देखते है कि व्यापारी संघर्षो में शामिल प्रत्येक व्यापारी का उत्साहवर्धन होना होना चाहिए ताकि जो अन्याय के खिलाफ लड़ते रहते है हम उन्हें प्रेरित कर सके तथा हमारे व्यापारी जो समाजसेवा में बढचढ कर हिस्सा लेते रहते है उन्हे भी हम प्रेरित कर सके।  दयाराम अग्रहरि, गणेश मौर्या, आनन्द साहू, अर्जुन अग्रहरि, रवी जायसवाल, अमरनाथ मोदनवाल, सहादुर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.