Logo

मऊआइमा में भी 15 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ

मऊआइमा (प्रयागराज)। मऊआइमा विकास क्षेत्र के दूसरे दिन बुधवार को पन्द्रह ग्राम प्रधानों को वर्चुअल ढंग से शपथ ग्रहण कराया गया । जिससे अब गांव की सरकार बन गई है । शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित ग्रधानों को बधाईयां दी गई।
 बुधवार को मऊआइमा के पन्द्रह ग्राम प्रधानों को उनके गांव स्थित पंचायत भवनों में वर्चुअल रुप से शपथ ग्रहण कराया गया । ग्राम सभा सुलतानपुर खास के ग्राम प्रधान चन्द्रसेन यादव और मरखामऊ के ग्राम प्रधान मोहम्मद वारिस को एक साथ शपथ ग्रहण कराया गया। चूंकि दोनों ग्राम सभाओं की सीमाएं एक साथ है तथा नजदीक भी हैं। इसी क्रम में घीनपुर के ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ,हरखपुर के ग्राम प्रधान संतोष यादव ,जमखुरी के ग्राम प्रधान अफसरी बेगम ,टी टी अब्दालपुर के ग्राम प्रधान शशी सिंह ,सकरामऊ के ग्राम प्रधान सुरेश चन्द्र , विशानी उर्फ शिकोहाबाद के ग्राम प्रधान शिव मूरत ,देवगलपुर के प्रधान आरती देवी , सराय अतन उर्फ नौगिरा के ग्राम प्रधान अंजुला पटेल ,मानी उमरपुर के ग्राम प्रधान श्याम लाल ,विश्मभरपुर के ग्राम प्रधान गुडिया देवी ,जोगीपुर के ग्राम प्रधान भागीरथी ,सिकंदरपुर की ग्राम प्रधान गुडिया देवी को शपथ ग्रहण कराया गया । 25  मई को16 तथा 26 मई को 15 ग्राम प्रधानों  को शपथ ग्रहण कराया गया।  बता दें कि मऊआइमा में कुल 56 ग्राम प्रधान हैं 25 ग्राम सभाओं में सदस्यों का पद रिक्त होने के कारण वहां पर शपथ ग्रहण नहीं हो सका है। गांव की सरकार बन जाने से ग्रामीण अपने अपने नव निर्वाचित प्रधानों को बधाइयां दे रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.