Logo

विरसिंहपुर में 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय को संचालित करवाने के लिए सांसद गंभीर

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी कोविद-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में चिकित्सा व्यवस्था चुस्त – दुरूस्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है।सांसद ने 22 मई 2021 को विरसिंहपुर स्थित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय को यथाशीघ्र संचालित करने के लिए के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एवं अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ.प्र. शासन को पत्र लिखा है।सांसद मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने 22 मई 2021 को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को पत्रांक संख्या एमजीपी/839 एवं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्रांक संख्या एमजीपी/840 के माध्यम से पत्र लिखकर बताया है कि संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सदर विधानसभा के विरसिंहपुर में स्थित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उ. प्र. राजकीय निर्माण निगम लि. लखनऊ द्वारा लगभग पूर्ण कर लिया गया है।सांसद ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविद- 19 को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त चिकित्सालय को यथाशीघ्र संचालित करना आवश्यक है।सांसद ने पत्र में लिखा है कि संयुक्त चिकित्सालय को संचालित करने हेतु पर्याप्त रूप से चिकित्सकों एवं तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति एवं विभिन्न प्रकार के चिकित्सीय उपकरणों को स्थापित करना आवश्यक है।सांसद ने पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया है कि संयुक्त चिकित्सालय को संचालित करने के लिए मेरे द्वारा 4 जनवरी 2020 को पत्रांक संख्या एमजीपी/497 द्वारा पत्र लिखकर  प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों को स्थापित कराने का अनुरोध किया गया था।सांसद ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त के संबंध में 13 मई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं 16 मई  2021 को जिलाधिकारी द्वारा महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया है।सांसद ने बताया है कि उपरोक्त चिकित्सालय दो विधानसभा कादीपुर एवं सदर के क्षेत्रवासियों के लिए चिकित्सीय सुविधा के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है। सांसद श्रीमती गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य  से आग्रह किया है कि कोविद-19 को ध्यान में रखते हुए संसदीय क्षेत्र के विरसिंहपुर में स्थित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय को जनहित में यथाशीघ्र संचालित करने हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति करने एवं विभिन्न चिकित्सीय उपकरणों को स्थापित करने हेतु अपने स्तर से प्रभावी कार्रवाई करने का कष्ट करे।सांसद की पहल का भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी , जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार सहित जिलेवासियों ने सराहना की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.