Logo

मेडिकल अफसर के पर्चे के बिना नहीं दी जा सकती यह दवा

कीमत एक सौ दस रुपए से लेकर एक सौ तीस रुपए तक मिलती है कोडीन सिरफ

बाबा बेलखरनाथ धाम,प्रतापगढ़। पिछले साल वैश्विक महामारी हो या फिर इस बार की महामारी शराब की दुकान बंद होने के बाद नशेड़ी ओ को कोरेक्स सिरप और कोडिस्टार सिरप जिसमें कोडीन की मात्रा 10 मिलीग्राम होती है 1 सीसी सिरप पीने से शराब की तरह नशा और काम करती है खास करके युवाओं में यह लत 18 साल से लेकर 25 साल तक के युवाओं में बखूबी देखा जा रहा है कंधई थाना क्षेत्र के आसपास की छोटी बड़ी बाजारों के मित्र स्टोरों पर यह सिरप बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाता है जबकि नारकोटिक्स विभाग द्वारा गाइडलाइन बकायदा जारी की गई है कि मेडिकल अफसर की  पर्चे पर देने गाइडलाइन मैं बकाया दिशा निर्देश दिया गया है इसके बावजूद भी ग्रामीण अंचल और नगर पंचायत क्षेत्रों में प्रतिबंधित कोडीन सिरप बिना पर्चे युवा खरीद कर नसे की आदी बन चुके हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि कोडीन सिरप का अधिक सेवन करने पर लीवर के साथ-साथ तमाम बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं खांसी का सिरप जिन मरीजों को कोडीन की जरूरत होती है उसकी एक मात्रा तय की गई है लेकिन शहर से लेकर गांव तक 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के युवा शराब के बदले कोडीन सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं। दिन भर में कम से कम 2 सीसी कोडीन सिरप का इस्तेमाल युवा कर रहे हैं इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ के अधीक्षक डॉक्टर आरिफ हुसैन से जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि एमबीबीएस डॉक्टर डॉक्टर की सलाह के बिना किसी प्रकार की कोडीन सिरप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे लीवर के साथ-साथ फेफड़े और हृदय में भी खतरा रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.