Logo

नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज में फैला गंदगी का अंबार

कटरा मेदनीगंज,प्रतापगढ़।  पहली ही बारिश में नालियां हुई चोक हो गई बरसात का पानी घर मे घुसने लगा लोगो ने सभासद नगर पंचायत कार्यलय को भी सूचना दी पर कर्मचारी मनमानी करते रहे। ,नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज में सफाई के नाम पर सिर्फ मुख्य मार्ग और नालियां ही दिखावे के लिए साफ की जाती हैं ,बाकी वार्डो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, बारिश होते ही कचरों से दुर्गंध आने से पंचायत क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है दलित बस्ती वार्ड नंबर 2 में पानी निकासी की समस्या को देखते हुए कस्बे के लोगों ने कई बार अधिशासी अधिकारी तथा अध्यक्ष से सफाई के लिए ध्यान आकृष्ट कराया था । लेकिन सफाई ना होने से बारिश का पानी घरों के अंदर घुसने लगा और वार्ड वासियों ने खुद ही  बज बजाती हुई नालियों को साफ किया नगर पंचायत वार्ड के निवासियों में अध्यक्ष तथा ई ओ  के प्रति  गंदगी के अंबार को लेकर गुस्सा व्याप्त है।सभासद संगम लाल गुप्ता का कहना है कि हमने सफाई कर्मचारी से नाली साफ करने के लिए कहा परन्तु इसकी अनदेखी की गई हम किससे शिकायत करे कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्यालय आता ही नहीं कर्मचारी सुनते नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.