Logo

मोबाइल फोन से सड़को पर बढ़ रही दुर्घटनाएं

वाहन चलाते समय अक्सर संतुलन खो देते है चालक

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। सड़क पर चलने वाले अधिकतर लोग मोबाइल पर व्यस्त नजर आते है। आलम यह है कि सड़क पर चलते समय लोग मोबाइलो में इतने मस्त रहते है कि उन्हे आगे और पीछे चलने वालो का ध्यान नहीं रहता है। यही कारण है कि चलते चलते लोग मार्ग दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे है। बताते चले कि इस समय साइकिल पर चलने वाला भी मोबाइल पर हलो हाय कर रहा होता है। वही कान के नीचे मोबाइल दबाए हुए बाइक सवार घण्टो बात करते हुए अपनी ड्राइवरी का हुनर भी बीच बीच में इस्तेमाल करता है। यही नहीं एक दर्जन से अधिक लोगो की जान का ठेका लेकर चलने वाला टैक्सी चालक भी अपनी हरकतो से बाज नहीं आता। जहां सवारियों का इतना दबाव रहता है वही मोबाइल के मस्त गानो में निश्चित होकर फर्राटे के साथ टैक्सी दौड़ाता दिखाई देता है। इतना ही नहीं अच्छे पढ़े लिखे लोग भी ऐसी हरकतो से बाज नहीं आते है। बेशुमार कीमती गाड़ी को चला रहे लोग भी एक हाथ से ड्राइविंग करते हुए दूसरे हाथ मे मोबाइल से दिलचस्प बाते करते हुए चल रहे है। खुदा न खास्ता अगर अचानक कोई पैदल राहगीर रोड क्रास किया तो निश्चित तौर पर वह दुर्घटना का शिकार होने से बच नहीं सकता। इस तरह की हालत देखकर वाहन चालक अपना संतुलन खो देता है। अथवा अपनी गाड़ी कही दूसरी जगह ठोक देता है। इसी तरह से युवतियो ने भी खास फैशन निकाला है। उनके पास मोबाइल जेब में रहता है लेकिन बात करने का नया तरीका लीड के जरिए स्पीकर को कान पर लगाती है। वही कोई बात करते हुए देख न ले, इसलिए अपने चेहरे को पूरी तरह से बांध लेती है। कई बार देखा गया है कि बाइक चालक या साइकिल चालक चेतावनी के लिए लगे ध्वनि प्रदूषण का इस्तेमाल करते है। लेकिन प्रेम के संगीत में डूबे रहने के कारण उनके होशोहवास का पता नहीं रहता है। सड़क पर चलते समय सावधान रहने की जरूरत होती है परन्तु इन बातो पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ध्यान तो उस समय आता है जब किसी के साथ कोई दुर्घटना घट जाती है। साथ ही समाज के तमाम लोग ऐसे उदाहरण देने शुरू कर देते है कि कान में लीड लगाकर चलना ही दुर्घटना का कारण है। उदाहरण ही नहीं इसका पालन करना मोबाइल धारक के लिए सड़क दुर्घटना से बचाव होगा। मोबाइल धारको को यातायात नियम के तहत ही रहना चाहिए। सड़क पर चलते समय बातचीत करना कानून अपराध है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.