आम तोड़ने के विवाद में अधेड़ को पीटा
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लीलापुर में आम तोड़ने के विवाद मे एक अधेड़ को पीटकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने मामले मे तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। लीलापुर गांव निवासी शोभनाथ मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी आम की बाग में आज सुबह पड़ोसी इंद्रजीत बकरी चराने आया था। इसी दौरान वह आम तोड़ने लगा। इसका विरोध किया तो उसने लाठी से हमल कर दिया। साथ ही पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी इन्द्रजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही मामले की जांच कर रही है।